September 30, 2023

अझुवा का युवक बनारस में हुआ भयानक दुर्घटनाग्रस्त-

Spread the love

_*अझुवा का युवक बनारस में हुआ भयानक दुर्घटनाग्रस्त, हालत गंभीर*_

 

_*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा निवासी एक युवक बनारस में गम्भीर दुर्घटना का शिकार हो गया है जिसका बनारस में इलाज चल रहा है।_

 

_जानकारी के अनुसार राज केसरवानी पुत्र बुद्धू केसरवानी(फल वाले) के छोटे पुत्र राज केसरवानी अपने भाई वीरू और उनकी पत्नी वंदना को बाबतपुर एअरपोर्ट बनारस लेने गया था एयरपोर्ट से कुछ किमी पहले चार पहिया वाहन डिवाडर में भिड़ गई जिसमें राज केसरवानी गम्भीर घायल हो गया जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है परिजनों के अनुसार एक दिन पहले प्रयागराज के मुट्ठीगंज में बारजा गिरने से कई मौतें हुई थी उनमें बीरू के साले की भी मौत हुई थी उसी के अंतिम संस्कार में शामिल कराने के लिए राज केसरवानी अपने भैया भाभी को बाबतपुर बनारस एयरपोर्ट से लेने जा रहा था ।अझुवा से परिजन रोते बिलखते बनारस के लिए रवाना हो गए हैं।_