February 7, 2025

अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी- सुशील झा

Spread the love

दुमका :-(झारखंड)

– – – – – – – – – – – –

 

*अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी*

 

🔹️जिले के सरैयाहाट थानाक्षेत्र के झारखंड मोड़ के निकट के जंगल में शव मिलने से फैली सनसनी ।

🔹️सूचना पाकर सरैयाहाट थाना से पहुंची पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में शव की हुई शिनाख्त । जिसमें गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थानाक्षेत्र के अमवार गाँव निवासी 40 वर्षीय प्रेमकांत मिश्रा के रूप में शव की हुई पहचान ।

🔹️परिजनों से की गई पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के अनुसार झाड-फूंक का काम करनेवाले प्रेमकांत मिश्रा के घर पर यजमान बनकर एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा श्राद्ध करवाने के बहाने रविवार की शाम को बाईक पर बिठाकर ले जाया गया था सरैयाहाट के पास के किसी गाँव ।

🔹️सोमवार को लौटने की बात बोलकर जाने के बाद मंगलवार को भी सुबह तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने सरैयाहाट आकर खोजबीन करनी शुरू की । जिस दौरान कुछ घंटों के बाद सरैयाहाट से पुलिस ने परिजनों को दी सूचना ।

🔹️आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने दी पुलिस को अहम जानकारी । जिसपर , किसी साजिश के तहत की गई हत्या की जताई जा रही है आशंका ।

🔹️ शव देखते ही दहाड़ मारकर रो रही पत्नी हुई बेसहारा और बच्चों से छिन गया पिता का साया ।

🔹️पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा फूलो झानो मेडिकल काॅलेज , दुमका का अस्पताल ।

 

 

सुशील झा