*कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को फिर एक युवक की अज्ञात लाश मिली है काफी प्रयास के बाद भी जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आए दिन रेलवे लाइन के किनारे सड़क के किनारे झाड़ी तालाब में लावारिस लाश मिलती है स्थानीय थाना पुलिस लावारिस लाश को पोस्टमार्टम भेजकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाती है पूर्व में भी तमाम अज्ञात लाश कोखराज सैनी पूरामुफ्ती सराय अकिल चरवा आदि थाना क्षेत्रों में मिल चुकी है लेकिन तमाम अज्ञात लाश का खुलासा वर्षों बाद भी थाना पुलिस नहीं कर सकी है आखिर अज्ञात लाश कौशांबी सीमा क्षेत्र में लाकर फेंकने वाले कौन हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगने के बाद अज्ञात लाश सड़क किनारे रेलवे स्टेशन पर फेंक कर अपराधी कैसे गायब हो जाते हैं यह पुलिसिया व्यवस्था पर बड़ा सवाल है कहीं थाना पुलिस का अज्ञात लाशों के हत्यारों से गहरी सांठगांठ तो नहीं है यह बड़ी जांच का विषय है
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-