January 21, 2025

अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली –

Spread the love

ब्रेकिंग

 

अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली

 

घायल युवक इरफान उर्फ सलमान पुत्र साबित अली निवासी हरिहरपुर कैलहा का बताया जा रहा है

 

हालत गंभीर , ट्रामा सेंटर लालगंज से मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर, मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज

 

प्रतापगढ़ से वापस अपने ससुराल आते समय रास्ते में मानापुर सिन्धौर पुलिया के पास मारी गोली

 

प्रतापगढ़ में एडमिट अपने साले को देखने के बाद रात्रि लगभग 10.30 वापस लौट रहा था ससुराल दीनापट्टी

 

अपना दल का सक्रिय कार्यकर्ता एवम विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल का करीबी बताया जा रहा युवक इरफान उर्फ सलमान

 

इसके पहले भी अनहोनी की घटना को लेकर आला अधिकारियों को दिया था प्रार्थना पत्र

 

लीलापुर एसओ से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

 

 

मामला लीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर कैलहा गांव का ।