वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत हुकुलगंज मजार के ठीक सामने वाली गली का है गली के अंदर लच्छीपुर निवासी मोहम्मद सलीम का पुश्तैनी पुराना मकान है जिसमें एक किराएदार रहता हैं उसी मकान के एक कमरे में मोहम्मद सलीम का दामाद शादिब जो रेडीमेड कपड़े का कार्य दालमंडी में रहकर करता है गोदाम के रूप में इस्तेमाल करता है और यहां पर माल को रखता है कभी कभी आकर माल भी निकलता है आज 6:30 बजे के करीब मकान से धुआं निकलते देख क्षेत्रय लोगो द्वारा शादिब को फोन कर आग की सूचना दिया गया। लोगो का कहना था की उस समय मकान बंद था किराएदार भी वहां मौजूद नहीं था । शादिब के पहुंचने पर 100 नंबर पर फोन कर आग की सूचना दिया गया शादिब द्वारा यह बताया गया की आग लगने से उसका करीब डेढ़ लाख रुपए का माल जलकर खाक हो गया उसका कहना था जिस रूम में माल रखा था उस में बिजली का कोई कनेक्शन नहीं था आग कैसे लगी उसको नहीं पता । उसके अनुसार पिछले रविवार को भी इसी तरह आग लग गयी थी जिसमे भी कुछ कपड़े जल गए थे लेकिन आज का नुकसान जादा है।उसके अनुसार इसमें किराएदार का हाथ है । क्षेत्रीय लोगों का कहना था सही समय पर आग को बुझा दिया गया नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी इसी कमरे के बगल में दो भरे सिलेंडर रखे हुए थे जिसको सही समय पर हटा दिया गया ।।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-