February 4, 2025

अग्निवीर भर्ती के लिए मऊगंज में 1600 मीटर की दौड़ का ट्रायल हुआ-

Spread the love

*Rewa Mauganj*

 

*अग्निवीर भर्ती के लिए मऊगंज में 1600 मीटर की दौड़ का ट्रायल हुआ*

 

रीवा जिले के मऊगंज नगर के हायर सेकेंडरी ग्राउंड में कल रविवार को आर्मी फिजिकल अकैडमी मऊगंज संचालक, कोच राजकुमार जायसवाल के द्वारा अग्निवीर भर्ती के लिए 1600 मीटर की दौड़ का ट्रायल हुआ जिससे सैकड़ो की संख्या में सम्मिलित बच्चों का मनोबल और उत्साह काफी जबरदस्त देखने को मिला उक्त दौड़ में थाना प्रभारी श्वेता मौर्य व आर्मी रिटायर्ड अधिकारी, अमर शहीद दीपक सिंह फरेदा के बड़े भाई

प्रकाश सिंह गहरवार ,कैप्टन केपी मिश्रा,कैप्टन सत्येंद्र सिंह, वाल्मीक जायसवाल,नायक सूबेदार,रमेश जायसवाल,सत्यभान जायसवाल,सूबेदार

शैलेंद्र पांडेय,सैनिक राजू जायसवाल की उपस्थिति विशेष रही तो वही युवा समाजसेवी नेता रवि गुप्ता, विपिन मिश्रा,आशुतोष मिश्रा ने आयोजन।बड़ी भूमिका निभाई है।।