November 17, 2025

अगवा की गई नाबालिक पीड़िता के मामले में लापरवाही और गैरकानूनी क्रियाकलाप पर सरैयाहाट के थाना प्रभारी अनुज यादव और आई.ओ.से CWC ने पूछा स्पष्टीकरण-

Spread the love

सरैयाहाट:-(दुमका)

============

 

*अगवा की गई नाबालिक पीड़िता के मामले में लापरवाही और गैरकानूनी क्रियाकलाप पर सरैयाहाट के थाना प्रभारी अनुज यादव और आई.ओ.से CWC ने पूछा स्पष्टीकरण*

 

🔹️ दुमका जिले के सरैयाहाट थाना के 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को अगवा करने के मामले में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं करने और काफी दिनों (12 दिनों) के बाद केस दर्ज करने तथा पीड़िता को दो दिनों तक थाना में रखने के मामले में CWC(चाईल्ड वेल्फेयर कमिटी) दुमका ने सरैयाहाट के थाना प्रभारी अनुज यादव और आई.ओ.से पूछा स्पष्टीकरण ।

 

🔹️ बीते 11 जून को दो लड़कों द्वारा चाकू की नोक पर अगवा की गई 17 वर्षीय पीड़िता द्वारा CWC के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान के अनुसार पहले उसे नशा देकर गोड्डा लाया गया । अगले दिन होश आने पर नाबालिग पीड़िता खुद को एक कमरे में बंद पाई । 8 दिनों तक गोड्डा में पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे दिल्ली ले जाकर रखा गया ।

 

🔹️ CWC के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डाॅ0 राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजयलक्ष्मी और नूतन बाला ने पीड़िता की माँ और पिता का बयान दर्ज किया है । जिसमें बताया गया है कि 11 जून को उनकी बेटी को लड़कों द्वारा अगवा कर गायब कर दिए जाने के मामले को लेकर वो 12 जून को थाने में लिखित शिकायत लेकर आए थे । जिस पर थानेदार ने पीड़िता की तालाशी के बाद ही केस दर्ज करने की बात कहकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की ।

 

🔹️ इधर 24 जून को गायब पीड़िता के पिता को गुप्त सूचना मिली थी कि उनकी बेटी दिल्ली में है । जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने की शिकायत जिला उपायुक्त से किए जाने के बाद 24 जून को सरैयाहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई ।

 

🔹️ मिली गुप्त सूचना पर दिल्ली पहुंचे पीड़िता के पिता द्वारा अपनी बेटी के साथ आरोपी लड़के को लेकर वापस सरैयाहाट लौटने के क्रम में कोठिया चौक पर ही आरोपी उतर गया । हलांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

 

🔹️ नाबालिक पीड़िता ने अपने बयान में बताया है कि 26 जून को पिता , चाचा और मामा के द्वारा उसे दिल्ली से लेकर सरैयाहाट लाने के क्रम में 27 जून को सरैयाहाट थाना में लाए जाने के बाद उसे 28 जून तक यानी दो दिनों तक थाना में ही रखा गया ।

🔹️ CWC के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि जो काम पुलिस को करना चाहिए वो काम परिवार ने किया ।

🔹️ इसीलिए नाबालिग को अगवा करने के मामले में उसकी बरामदगी के लिए कार्रवाई नहीं करने , 12 दिनों के बाद प्राथमिकी दर्ज करने और 2 दिनों तक नाबालिक पीड़िता को थाने में ही रखने के कारण सरैयाहाट थाना प्रभारी अनुज यादव से स्पस्टीकरण पूछा गया है । वहीं, पीड़िता को 24 घंटे के अंदर CWC के समक्ष प्रस्तुत नहीं करने के कारण सरैयाहाट थाना के आई.ओ.से भी स्पस्टीकरण पूछा गया है ।

 

🔹️ CWC दुमका के द्वारा इस मामले में सरैयाहाट थाना प्रभारी अनुज यादव और इस केस के आई.ओ.को पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर चाईल्ड वेल्फेयर कमिटी के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष सशरीर हाजिर होकर स्पस्टीकरण देने का आदेश दिया गया है ।

 

 

सुशील झा