*अगले महीने पूरी होगी एस-400 की पहली रेजीमेंट की तैनाती*…
भारतीय वायुसेना द्वारा एस-400 ट्राइम्फ मिसाइल रक्षा प्रणालियों की पंजाब में एक एयरबेस पर तैनाती फरवरी तक पूरी होने की संभावना है. सैन्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मिसाइल प्रणाली की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है और तैनाती पूरी होने में और छह हफ्ते का वक्त लगेगा.
रूस से भारत एस-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की कुल पांच इकाई प्राप्त करेगा.
रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, S-400 मिसाइल के आने से भारतीय सेना मजबूत होगी और इसके आने से पाक और चीन की चिन्ताएं बढ़ जाएगी क्योंकि S-400 मिसाइल की मारक क्षमता 400 किलोमीटर है और कहा कि पाक के जितने भी एअरफिल्ड है इस रेंज के अन्दर है.
उन्होंने कहा कि पाक S-400 मिसाइल के आने से बैकुफुट पर चला जाएगा और हमारी सेना इस मिसाइल के माध्यम से पाक के एअरबेस का आसानी से सफाया कर सकते हैं.
More Stories
आज आसमान में ऐसा खगोलीय नजारा देखा जा रहा जिसमें सूरज के चारों ओर सतरंगी इंद्रधनुषीय घेरा बना हुआ-
कोरोना के नए वैरिएंट के कारण संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे-
देशभर में बढ़ रहे कोरोना केसों के बीच IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा-