अखिलेश यादव बोले- रोज सपने में आते हैं भगवान कृष्ण, कहते हैं आपकी सरकार बनने जा रही
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) में जहां से कहेगी, वहां से चुनाव लड़ लेंगे. अखिलेश ने कहा, ‘भगवान श्रीकृष्ण मेरे भी सपने में आते हैं और कल भी आए थे रोज आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने जा रही है. हमारी पार्टी जहां से कहेगी वहां से हम चुनाव लड़ेंगे.’
अखिलेश यादव ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ‘अगर बेटा परीक्षा में पास ना हो रहा है तो कई बार मां, बाप, चाचा भी जाते हैं नकल कराकर पास कराने, ऐसे भी बाबा मुख्यमंत्री फेल हो गए हैं.’ वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाने की बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह की मांग पर सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘जब बाबा मुख्यमंत्री चुनाव लड़ने जाएंगे, तब उस क्षेत्र के लोग पूछेंगे कि रोजगार क्यों नहीं मिला? किसान की आय दोगुनी कब होगी पूछेंगे, व्यापारी भी यही सवाल पूछेंगे.’
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लंबे-लंबे भाषणों में किसानों की बात नहीं होती. भाजपा की नजर वोट पर है तभी कृषि कानून वापस लिए. इसके साथ ही उन्होंने अपना ऐलान दोहराते हुए कहा कि किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को 25-25 लाख की मदद की जाएगी. सरकार बनने पर एक स्मारक भी बनवाया जाएगा.
सपा सुप्रीमो ने साथ ही कहा कि जिस दिन से नए साल पर 300 यूनिट फ्री बिजली का फैसला लिया, नए साल पर भाजपा को सबसे ज्यादा करेंट लगा. भाजपा वाले पूछ रहे हैं कि बिजली कहां से मिलेगी? मुख्यमंत्री ने अगर अच्छा काम किया होता तो बिजली की कमी नहीं होती. हमारे अनुपयोगी मुख्यमंत्री अगर ध्यान देते तो पॉवरप्लांट जल्दी तैयार हो जाते. जब 300 यूनिट फ्री देने का वादा किया है तो उसके पीछे तमाम योजनाएं हैं जो पूरी की जाएंगी.
More Stories
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-
यूपी में बड़े पैमाने पर जिला जजों के तबादले-
निकाय चुनाव के मद्देनजर में सार्वजनिक अवकाश घोषित-